×

Motorola Edge 50 Ultra :- Ai कैमरा के साथ आ चुका है नया मोबाइल जाने Specification, Display, Camera पूरी जानकारी 

Motorola Edge 50 Ultra :- Ai कैमरा के साथ आ चुका है नया मोबाइल जाने Specification, Display, Camera पूरी जानकारी 

Motorola ने कर दिया अपना नया मोबाइल लॉन्च जिसका नाम है Motorola Edge 50 Ultra इस मोबाइल का लुक बहुत बढ़िया दिया गया है इस मोबाइल के कलर आपको अलग अलग मिलते है और इसमें सबसे अच्छा डिज़ाइन लकड़ी वाला डिज़ाइन लगता है इसमें बहुत से Ai फीचर्स दिए गए है आज इस लेख में हम इन सब चीजों पर बात करेंगे जानेगे इस मोबाइल के डिस्प्ले, कैमरा और भी सारी इस मोबाइल की जानकारी इस लेख में आपको जानने को मिलेगी 

Motorola Edge 50 Ultra Specification

Motorola Edge 50 Ultra में के अंदर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर Motorola ने दिया है जो की बहुत अच्छा और गेमिंग के लिए आने वाला प्रोसेसर है यह प्रोसेसर आपको 1.4 से 1.5 तक AnTuTu स्कोर निकलकर देता है Gamers के लिए यह मोबाइल बहुत बढ़िया है BGMI में high सेटिंग्स पर आप गेम खेल सकते हो कोई परेशानी नहीं होगी, बाकि मोबाइल गेमिंग में बहुत बढ़िया है 4500mAH की बैटरी और 125W की वायर्ड चार्जिंग के साथ 50W Wireless चार्जिंग भी मिलती है इस मोबाइल की बैटरी थोड़ी कम आती है लेकिन दूसरे ब्रांड के मोबाइल में इस से ज्यादा बैटरी दी जाती है

Motorola Edge 50 Ultra मोबाइल में एक वेरिएंट आता है 512GB Storage & 12GB RAM | LPDDR5X RAM टाइप आता है और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप आता है 

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra display

Motorola Edge 50 Ultra की डिस्प्ले पर भी बहुत काम किया गया है इसमें 6.7″ Super 1.5K (1220p) display वाली डिस्प्ले दी गई है जो कर्व डिस्प्ले है तो मूवी देखते समय आपको और मजा आने वाला है | यह 1.5K resolution वाली डिस्प्ले है 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ ये मोबाइल आता है 2500nits की पीक ब्राइटनेस Motorola Edge 50 Ultra में दिया गया है इस डिस्प्ले में बस ब्राइटनेस की थोड़ी सी समस्या आपको होने वाली है, HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है Bezels बहुत कम दिए गए है ऊपर से भी बेज़ेल्स बहुत कम ही मिलते है यह डिस्प्ले पंच हॉल के साथ नहीं आती है Low Light Certification के साथ ये मोबाइल आता है 

Motorola Edge 50 Ultra Camera 

अब बात करते है इसमें तीन कैमरा मिलता है, 50MP का Main कैमरा मिलता है और यह OIS के साथ आता है और 50MP का ultra-wide + Micro कैमरा दिया गया है और तीसरा 64MP TelePhoto कैमरा आपको इस मोबाइल में दिया गया है | आगे की तरफ भी Motorola ने बहुत बढ़िया कैमरा दिया है इसमें आगे की तरफ 50MP का कैमरा दिया गया है, यह मोबाइल बहुत बढ़िया फोटो निकलकर दे देता है इसमें कैमरे से आप 100X ज़ूम कर सकते हो और चाँद पर एलियन देख सकते हो | और आप आगे के कैमरो से 4K UHD (60/30fps), FHD (60/30fps) तक और पीछे के कैमरे से आप 4K UHD (60/30fp) तक रिकॉर्डिंग कर सकते हो | 

Connectivity And OS & UI 

यह मोबाइल Motorola का है तो इसमें Hello UI आता है 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के security अपडेट इसमें आपको दिए गए है मतलब की आप Android 15, 16 और 17 का भी लाभ उठा पाएंगे | Hello UI में बहुत कम third पार्टी aap मिलती है पहले से कुछ एक दो aap है जिन्हे आप uninstall कर पाओगे | बात करे इस मोबाइल की Connectivity की इसमें 17 5G Band दिए गए है ड्यूल 4G VoLTE का सपोर्ट मिलता है Wi – Fi 7 का और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट भी मिलता है यही नहीं NFC भी इस मोबाइल में दिया गया है 

Motorola Edge 50 Ultra
image credit by – Technical Guruji

Motorola Edge 50 Ultra Ports & Button

अब बात करते है Motorola Edge 50 Ultra के Ports and Button की इसमें नीचे की तरफ एक डुअल-सिम कार्ड ट्रे, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और USB Type C एक दिया गया है लेफ्ट हैंड साइड में कुछ बटन नहीं दिया गया है ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और Dolby Vision लिखा भी मिलता है राइट हैंड साइड वॉल्यूम एक माइक्रोफोन, UP/Down और पावर On/Off बटन दिया गया है फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही मिल जाता है 

Motorola Edge 50 Ultra Price 

Motorola Edge 50 UltraPrice
512GB Storage & 12GB RAMRs 59,999
DiscountRs 5,000
Bank OfferRs 5,000
Total PriceRs 49,999

read also – OPPO F27 Pro+ 5G Launched Display, Camera, Specification

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

Post Comment

You May Have Missed