×

Gyan Gaming Accident: क्या है Gyan गेमिंग की मांगे, अपनी नई वीडियो में दी एक्सीडेंट की जानकारी 

Gyan Gaming Accident: क्या है Gyan गेमिंग की मांगे, अपनी नई वीडियो में दी एक्सीडेंट की जानकारी 

Gyan Gaming कर रहे है आज न्याय की मांग कौन है Gyan Gaming ?? Gyan Gaming Accident का सच ?? आज इसी विषय पर हम बात करेंगे Gyan Sujan एक Freefire के जाने माने बड़े YouTuber है यह कोलकाता में रहते है यह ज्यादातर Streaming करते है इनके साथ एक से दो महीने पहले हुआ था | इसके बाद इनको ICU में 40 से 50 दिन रखा गया जिसमे उन्होंने एक अपना एक पैर गवा दिया,

लेकिन उन्होंने अपनी नई video में उन्होंने Justise की मांग की है और Narendra Modi को Tag करते हुए उन्होंने वीडियो पोस्ट की थी इस वीडियो में Gyan Gaming Accident के बारे में बताया गया है लेकिन यह वीडियो खुद Gyan Sujan के ही द्वारा बनाई गई है और इन्होने जो बोला है उस को सुन कर शायद आपकी रूह तक काँप जाए | और इस वीडियो में Gyan Gaming ने भारत के Medical system पर सवाल उठाया |

अपने हाल ही में Pune Porsche Case के बारे में भी सुना ही होगा इस केस में अमीर आदमी ने दो लोगो को कुचल दिया था इस केस में बड़े लोगो का हाथ भी सामने आया था इसलिए मिडिया ने, यूटूबेर ने सब ने इस पर वीडियो बनाई लेकिन इस केस में शायद कुछ उल्टा हो रहा है इसलिए Gyan Sujan ने यह वीडियो पोस्ट की | अब बात करते है Gyan Gaming Accident के बारे में जब वह नेपाल से लखनऊ आ रहे थे

अपने दोस्तों के साथ तभी एक गाड़ी जो बहुत तेज थी उनकी गाड़ी को टक्करमार देती है और उनकी गाडी हाईवे से सीधा निचे की तरफ गिरती है जिनमें उन्हें अपनी एक Leg गवानी पड़ती है उन्होंने रो रो कर बोला की “मेरा जब Accident हुआ तब में अपनी आँखों से अपनी तंग को काटते हुए देखा मैं सब कुछ देख रहा था लोग वहाँ आ कर वीडियो बना के जा रहे थे लेकिन किसी ने भी हमारी मदद नहीं की” उन्होंने यह भी खा की मेरे दोस्त सबको हजारो लाखो रूपए देने को तैयार थे

gyan gaming Accident

लेकिन फिर भी हमारी मदद करने कोई नहीं आया उसके थोड़ी देर बाद वह एक Van वाला कोई बंदा आता है और वो मान जाता है उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए | लेकिन वो जब पास के हॉस्पिटल arice हॉस्पिटल में पहुंचे तो उन्होंने बोला की पुलिस को बुलाओ वहाँ पर दो घंटे उनके बर्बाद किये गए Gyan Gaming ने यह तक कह दिया था Signature लेना है तो मेरा ले लो लेकिन मुझे बचा लो उन्होंने यह तक कहाँ अगर मेरे दोस्त मेरे साथ नहीं होते तो शायद में नहीं होता | जबकि gov ने बोल रखा है की अगर Emergency हो तो हॉस्पिटल को इलाज करना ही होगा,

शायद उनका पैर बच जाता अगर वो उनका इलाज करते तो और Gyan ने बताया की जो कार ड्राइवर था जिसने टक्कर मारी वो बस Signature कर के चला गया उन्होंने यह भी बताया की मेरा जब पैर कटा जब मेरे को ऐसा लग रहा था की में अब नहीं बचेंगे और यह भी बोले की 3 से 4 घंटे तक तो मुझे इतना दर्द हुआ की में बता नहीं सकता | और वो गाडी Over speeding में थी बहुत से ऐसे YouTuber है जो Over Speeding करते है और Over speeding को Promote करते है और बहुत से ऐसे यूटूबेर है जो ऐसा कर रहे है लेकिन इन पर कोई भी Action नहीं लिया जाता |

सारे देशो में एक्सीडेंट कम हो रहे है लेकिन इंडिया में बढ़ते ही जा रहे है यह जब काम Highway Management का है लेकिन कोई इस पर बात तक नहीं करता, JP Nadda और nitin gadkari पर बहुत बड़ा सवाल उड़ चूका है और उस Highway पर शायद C.C.T.V होते तो शायद पता चल जाता की Gyan Gaming Accident आखिर हुआ कैसे ?? लेकिन कुछ नहीं था वहाँ Nitin Gadkari को शायद हाईवे पर काम करना चाहिए | 

read also – सभी की नजरें Reasi Aatankwadi hamla पर क्यों ? 

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

Post Comment

You May Have Missed