×

ऐसे आपके साथ भी हो सकता है Scam, Insurance Policy Scam का खुलासा 

ऐसे आपके साथ भी हो सकता है Scam, Insurance Policy Scam का खुलासा 

आप लोग insurance के बारे में तो सुना ही होगा, अभी के समय Insurance Policy Scam बढ़ता जा रहा है, Policy Scam मतलब की आपको एक फ़ोन आएगा और वो आपको आपकी पूरी Insurance details बताएंगे और तभी आपका अकाउंट हो जाएगा खाली जाने पूरी detail इस लेख में जानेंगे 

कैसे जानते है Scammers आपकी Insurance के बारे में 

Insurance Policy Scam में आपको पहले एक कॉल आता है और कॉल पर आपको आपकी Policy Detail बताते है ताकि आपको यकीन आ जाए की वह Insurance कंपनी से है, उसके बाद शुरू होता है इन लोगों का असली scam, यह लोग आपको बोलेंगे की आपको 30,000 या ज्यादा रुपए कंपनी की तरफ से मिलने थे, हम आपको कई दिनों से कॉल करने की कोशिश कर रहे है लेकिन यह सब झूठ होता है, आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगा की यह Insurance Policy Scam है

उसके बाद वो लोग आपके पास एक गूगल फॉर्म भेजेंगे और आप हो जाओगे खुस क्युकी पैसा तो मिल ही रहा है कर देता हूँ, आप पूरी planning बना लोगे की आपको उन पैसो से आपको क्या क्या करना है लेकिन चल कोच और ही रहा होगा, उसके बाद वो आपको आपकी Policy Document भेंजेने वो भी असली logo के साथ, फिर आपको पूरा यकीन हो जाएगा की यह Insurance Policy Scam नहीं है

Insurance Policy Scam
image credit by – kaspersky

बल्कि एक असली Insurance Company से है, और उस Policy Document में आपकी असली details दी गई होगी जैसे – Father Name, date of Birth और भी आपकी पूरी डिटेल, अब आपके पास एक Phone Pay पर एक Request आएगी 30,000 रूपए की, काफी लोग समझेंगे की यह पैसे हम को मिलेंगे लेकिन होता बिल्कुल उल्टा है, अब उस Request में Scammer एक मैसेज भी लिख देते है की आपको Policy से 30,000 रूपए मिलने है

आप खुश हो जायेगे, अब आप जैसे ही उस request पर click करोगे वैसे ही आप आ जाओगे Phone Pay के पेमेंट session पर उसके बाद कई लोग pay पर click कर, और उसके बाद Pin भी डाल देंगे इस उम्मीद में की पैसा मिलेगा लेकिन उल्टा हो जाता है, और आपके पैसे गए और उसके बाद आप फ़ोन check करोगे तो आपको कुछ भी नही मिलेगा उल्टा आपके मोबाइल से पैसे चले ही गए ओर आपके साथ हो जाता है

बहुत बढ़िया वाला Insurance Policy Scam और आप आ जाओगे Tension में, अब क्या होगा की आपकी Policy को तो कुछ नहीं होगा लेकिन आपके account से पैसे गायब हो जाएंगे, और यह Scame बहुत तेज बाद रहा है इन Scammers को डाटा कहा से मिल रहा है किसी को नहीं पता लेकिन बताया जा रहा है की कुछ Insurance Company का डाटा लीक हुआ है यह लोग आपको लालच दे कर अपको अपने जाल में फसाते है

कैसे फ़साते है Scammers आपको अपने Insurance Policy Scam

यह कितने भी पैसे आपको बता दे लेकिन आपको इनके जाल में नही फसना है यह आपको लिंक भेज सकते है, फॉर्म भेज सकते है, या फिर SMS भी भेज कर आपको फसा सकते है, और आप इनकी बातो में पड गए तो आपके पैसे चले जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा, अगर आप समझदार हो तो आप पहले ही समझ जाओगे की आपके साथ Insurance Policy Scam हो सकता है, आपको याद रखना है स्कैमर्स बस कहानी बनाते है,

असली Insurance वाले कभी भी कहानी नहीं बनाते है आपको याद रखना है की में सबसे समझदार हूँ और ऐसे फ्री के पैसे मुझे नहीं चाहिए, फ्री में आज कल कुछ नहीं मिलता, यह बात आपको भी पता होगी, और जो आपके माँ – बाप है उन्हें ज्यादा समझाइए क्युकी 60 से 70 साल के लोग ही ज्यादा Insurance Policy Scam के चपेट में आ रहे है, क्युकी इस आयु के लोग अधिकतर Insurance रखते है अपने बेटे या बेटी के लिए मै इस लेख को यही पर समाप्ति देता हूँ 

Stay Safe 

read also – Lava का आ गया नया मोबाइल, Lava O2 मार्केट  में कब आएगा जाने Specification 

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

Post Comment

You May Have Missed