×

Motorola G24 Power सिर्फ ₹9,999 के अंदर मिलेगा यह मोबाइल आज ही खरीदें…

Motorola G24 Power

Motorola G24 Power सिर्फ ₹9,999 के अंदर मिलेगा यह मोबाइल आज ही खरीदें…

2023 मे Motorola ने बहुत से मोबाइल launch किए थे, 2024 शुरू होते ही Motorola एक फ़ोन launch किया और jan ख़तम होने से पहले ही एक और मोबाइल launch कर दिया गया है इसका नाम है Motorola G24 Power है यह मोबाइल बहुत बढ़िया Design के साथ आता है G24 Power मे 6000mAH की Battery मिलती हैं जो इस Price मे कोई नहीं देगा

Motorola G24 Power Specification

G24 Power मे आपको MediaTek helio G85(12nm) इसमें आप heavy game Low settings पर चला पाओगे, इस मोबाइल के दो Variant मिलते है 4GB RAM (LPDDR4x) & 128GB storage (eMMC) और 8GB RAM (LPDDR4x) & 128GB Storage (eMMC), AnTuTu Score की बात करे तो इसके AnTuTu score 2.6Lac निकलकर आते है, 6000mAH & 33W की charging मिलती है, Battery 1-2 दिन आराम से चल जाती है इसका base model का Price लगभग आपको ₹8,999 मिलती है IP52 आता है| 

Motorola G24 Power Specifications

Motorola G24 Power Specifications

Feature Details
Processor MediaTek Helio G85 (12nm)
RAM 4GB LPDDR4x (Base Variant)
8GB LPDDR4x (Higher Variant)
Storage 128GB eMMC
Antutu Score Approx. 260,000
Battery 6000mAh
Charging 33W
IP Rating IP52
Price (Base Variant) ₹8,999

Motorola G24 Power design

इस Motorola के मोबाइल मे Simple सा  back मिलता है back side मे Motorola का logo मिलता है, यह बुरा भी नहीं है काफी अच्छा look निकलकर आता है इसकी Side flat मिलती है, हाथ मे पकड़ने पर काफी अच्छा और प्यारा look देता है इसका weight 200gm मिलता है इसका ज्यादा heavy होने का यह भी कारण हो सकता है की इसमे 6000mAH की Battery मिलती है, इसमे Protection के लिए Panda glass मिलता है|

Motorola G24 Power
credit by

G24 Power Ports & Button

इस मोबाइल में नीचे की तरफ एक Speaker relay, USB Type-C, Microphone मिलता है Side मे आपको एक Sim tray मिलती है, वही दूसरी Side Volume UP/Down Button और Power On/Off button मिलता है मे ही Fingerprint Scanner मिल जाता है, 3.5mm Audio Jack मिलता है नीचे की साइड आपको Dolby Atmos लिखा मिलेगा|

G24 Power Display

G24 Power की Display देखने पर आपको पता नहीं चलेगा की आप की आप 10,000 के अंदर का फ़ोन चला रहे हो इसकी Screen का Size Average मिलता है ना ज्यादा बड़ा ना ज्यादा छोटी Screen मिलेगी, Bazels बहुत कम मिलते है इस Price के हिसाब से बढ़िया मोबाइल है, Display का size की बात करे तो इसमे मिलता है 6.56” HD+ (IPS LCD) display मिलती है, 563nits Peak Brightness, 90Hz Refresh rate, 120Hz TSR मिलती है| 

moto g24 Power
moto g24 Power

Motorola G24 Power OS & UI

इस मोबाइल में Android 4 जो की Android 14 पर आधारित है, G24 Power मे 3 साल के Security update मिलते है लेकिन इसमें major update नहीं मिलते इसमे Third party app मिलती है जिन्हे आप delete कर सकते हो बाकी UI clear है, इसमें moto Gestures का support मिलता है जिस से आप phone को हिलाने से flashlight चालू हो जाती है|

G24 Power Connectivity

Connectivity के मामले मे भी motorola दुखी नहीं करता है, इसमे Wi-Fi 5 का support मिलता है, Bluetooth version 5.0 दिया गया है जो ठीक ठाक Connectivity देता है|

G24 Power Multimedia & sensor

इस Price मे बहुत बढ़िया स्पीकर मिलते है जो की dolby atmos के साथ आते है music lover के लिए बहुत बढ़िया है खरीद सकते हो बढ़िया मौका है, बड़ी battery होने की वजह से यह मोबाइल Multimedia के लिए बहुत बढ़िया है, G24 Power मे सभी sensor मिलते है इस मोबाइल में face unlock & FingerPrint sensor दिया गया है, जो बहुत बढ़िया काम करते है|

G24 Power Camera

G24 Power मे 50MP (Samsung S5KJN5) 2MP (Macro) आगे की तरफ 16MP (S5K3P9) का कैमरा मिलता है skin tone बहुत बढ़िया मिलता है, कैमरा Colour बहुत अच्छे निकालकर देता है इस Price मे बहुत बढ़िया और desent मोबाइल है | 

read more

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

1 comment

Post Comment

You May Have Missed