OnePlus Nord CE 4 Snapdragon 7 Gen 3, 100W चार्जर के साथ, सिर्फ और सिर्फ ₹2*,999
OnePlus Nord CE 4 आ चुका है मार्केट में, यह एक बहुत बढ़िया मोबाइल साबित हो सकता है 2024 में, OnePlus काफी ज्यादा फ़ोन लांच कर रहा है 2021 और 2023 में जब OnePlus 11 आया और OnePlus 11R भी आया और भी काफी मोबाइल आए, ऐसा लग रहा है की OnePlus दुबारा से मार्केट में तबाही करने वाला है और हमेशा ही CE वाली series बहुत कम बीचती है लेकिन अब नहीं OnePlus Nord CE 4 बहुत बढ़िया फीचर्स निकालकर देता है जो और कोई मोबाइल शायद न दे आओ जानते है इस मोबाइल की पूरी Detail
Table of Contents
OnePlus Nord CE 4 Specification
OnePlus ने इस Series को काफी ज्यादा इम्प्रूव किया है क्युकी OnePlus Nord CE 4 में आपको Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) का प्रोसेसर मिलता है, इस मोबाइल के दो Variant मार्केट में आते है पहला 8GB RAM & 128GB Storage दूसरा 8GB RAM & 256GB Storage, LPDDR4X RAM टाइप आती है UFS 3.1 Storage टाइप आपको मिलती है इस मोबाइल की बैटरी आपको 5500mAH की मिलती है 100W Wired चार्जर के साथ, 30min में पूरा चार्ज हो जाएगा, इसकी Performance एक नंबर है इसके 849495 AnTuTu स्कोर निकलकर आते है इस से आप 60fps तक आप गेमिंग कर सकते हो
OnePlus Nord CE 4 Display
इस मोबाइल की डिस्प्ले देखकर आपको ऐसा बिलकुल नहीं लगेगा की आप 25,000 हज़ार का मोबाइल चला रहे हो इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.7” FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 120Hz की डिस्प्ले है 1100 nits की ब्राइटनेस आपको इस मोबाइल में देखने को मिल जाती है जिसे आप बहार आराम से चला सकते हो, आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी इस मोबाइल की खास बात यह है की HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है इस मोबाइल में, जो की आपको Video या Movie देखने में मजा दिलाएगा, इसके Bazels आपको बहुत कम मिलते है 93% Screen To Body Ratio आपको मिलता है
OnePlus Nord CE 4 Camera
इस मोबाइल में आपको दो कैमरा सेटअप मिलता है एक Ultra-wide और एक Primary कैमरा मिलता है इसमें 50MP (Sony LYT-600) कैमरा मिलता है और Ultra – Wide आपको 8MP (UW) कैमरा मिलता है आगे का कैमरा आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है आपको पता ही होगा की Sony के sensors कितनी अच्छी फोटो निकालकर देता है पीछे के कैमेरे से आप 4K@30fps तक recording कर सकते हो, और सेल्फी कैमेरे से आप 1080p@30 fps तक recording कर सकते हो | इस मोबाइल के कैमेरे में बहुत से mode आपको देखने को मिल जाते है जैसे – Dual-view Video, Night Mode, Portrait Mode, Pano, Slo-mo, Time-lapse, Text-scanner, Hi-res Mode, Retouching, Filters, Google Lens, Pro Mode
OnePlus Nord CE 4 Connectivity & Sensors
इस मोबाइल में आपको Dual nano-SIM slot मिलता है 5G का सपोर्ट आपको इस मोबाइल में मिल जाता है Dual Band Wi – Fi, Bluetooth 5.4 का भी सपोर्ट मिल जाता है आपको सारे Sensors इसमें मिल जाते है जैसे – Electronic,compass, Proximity sensor, In-display optical sensor, Accelerometer, Gravity sensor, Gyroscope, Pedometer IP54 भी आपको इस मोबाइल में मिल जाता है 2 Year Major Update & 3 Year Security update मिलते है
read also – Best 5G Smartphones Under ₹25000 ⚡ March 2024
OnePlus Nord CE 4 Port & Button
OnePlus Nord CE 4 में नीचे की तरफ एक स्पीकर ग्रिल, USB Type C, सिम कार्ड ट्रे, एक माइक्रोफोन दिया गया है लेफ्ट हैंड साइड कुछ नहीं दिया गया है ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल, IR Blaster, Noise canceling microphone, IR ब्लास्टर भी मिलता है राइट हैंड साइड में वॉल्यूम UP/Down बटन और पावर On/Off बटन दिया गया है | इस मोबाइल का फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले पर दिया गया है
OnePlus Nord CE 4 Price
8GB RAM + 128GB Storage: ₹24,999 (inclusive of all taxes)
8GB RAM + 256GB Storage: ₹26,999 (inclusive of all taxes)
1 comment