Poco X6 Neo आ गया मार्केट में सिर्फ और सिर्फ ₹17999 में मिलेगा
Poco X6 Pro और Poco X6 ने मार्किट में बहुत ज्यादा तबाही मचाई अब इनका छोटा भाई आ चुका है, जिसका नाम है Poco X6 Neo, Poco ने अपने Poco X6 Pro और Poco X6 में कोई कमी नहीं छोड़ी थी जाहे बात Processor, display, battery की क्यों न हो, आज हम इसके छोटे भाई के बारे में पूरी जानकारी जानेगे देखते है यह मोबाइल कितना value for money है
Poco X6 Neo Specification
Poco X6 Neo MediaTek Dimensity 6080 (6 nm) का प्रोसेसर मिलता है जिसमे गेमिंग आप आराम से कर सकते हो इस मोबाइल की एक अछि बात है की इसका जो base Variant है वो 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसका दूसरा वेरिएंट 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के साथ आता है, इस मोबाइल में Virtual RAM भी मिल जाती है इस मोबाइल की RAM LPDDR4X टाइप आती है और स्टोरेज UFS 2.2 टाइप आती है इस मोबाइल में 5000mAH की बैटरी और 33W चार्जिंग भी मिल जाती है इस मोबाइल का AnTuTu स्कोर लगभग 438456 के आसपास आता है
Category | Specification |
---|---|
Display |
Type: OLED, 1B colors, 120Hz, 1000 nits (peak) Size: 6.67 inches, 107.4 cm2 (~88.9% screen-to-body ratio) Resolution: 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density) Protection: Corning Gorilla Glass |
Platform |
OS: Android 14 Chipset: Mediatek Dimensity 6100+ (6 nm) CPU: Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) GPU: Mali-G57 MC2 |
Memory |
Card slot: No Internal: – 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM UFS 2.2 |
Main Camera |
Dual: – 108 MP, f/1.7, (wide), 0.64µm, PDAF – 2 MP, f/2.4, (depth) Features: LED flash, HDR, panorama Video: 1080p@30fps |
Selfie Camera |
Single: – 16 MP, (wide) Features: HDR Video: 1080p@30fps |
Sound |
Loudspeaker: Yes 3.5mm jack: Yes 24-bit/192kHz Hi-Res audio |
Comms |
WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band Bluetooth: 5.3, A2DP, LE Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS NFC: Yes Infrared port: Yes |
Features | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery |
Type: Li-Po 5000 mAh, non-removable Charging: 33W wired |
Poco X6 Neo Display
इस मोबाइल के bazels देखकर आप बिलकुल नहीं कह सकते कि यह मोबाइल 20000 के अंदर आने वाला मोबाइल है यह मोबाइल बहुत Premium फील देता है इस मोबाइल में 93.3% Screen to body ratio मिल जाता है, इस मोबाइल में 6.76” FHD+ AMOLED Display display मिलती है, 120Hz Refresh rate भी मिल जाती है, आप अगर बाहर ज्यादा घूमते हो तो आपको कोई problem नहीं होगी क्योंकि 1000 nits की Peak ब्राइटनेस मिलती है Poco X6 Neo में आपको Gorilla Glass 5 भी मिल जाता है
जो आपके मोबाइल को गिरते समय बचा लेता है 1920 Hz PWM Dimming मिल जाता है जो आपकी आँखों को रात में बचाता है ब्लू लाइट Certification भी मिल जाती है मतलब आपकी आँखों को कुछ नहीं होने वाला जितना चलाना है चलाओ आंखे ख़राब नहीं होंगी
Poco X6 Neo Camera
इस मोबाइल का कैमरा भी आपको बहुत बढ़िया मिल जाता है इसमें दो कैमरा मिलते है पहला 108MP का Primary camera और 2MP का Depth Sensors आपको मिल जाता है और आपको सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिल जाता है इस मोबाइल से अगर आप फोटो लेते हो तो बहुत बढ़िया कलर निकालकर देता है रात में यह बहुत बढ़िया light को Optimize करता है इस मोबाइल में बहुत से मोड आपको मिल जाते है जैसे – Documentary scanning, 108MP mode और short वीडियो मोड भी मिल जाता है
Poco X6 Neo Connectivity & Sensors
Poco X6 Neo में 5G Support आता है, Wi-Fi 5 का support और साथ ही Bluetooth 5.3 भी मिल जाता है इस मोबाइल में सारे sensors मिल जाते है डिस्प्ले पर ही Fingerprint सेंसर नहीं मिलता है इसके power On/Off बटन में ही आपको फिंगरप्रिंट Sensor मिलता है, face unlock जैसे और भी फीचर्स मिल जाते है, इस मोबाइल में आपको IP54 भी मिल जाता है
Poco X6 Neo Ports & Buttons
Poco X6 Neo में नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB Type C, एक माइक्रोफोन मिल जाता है लेफ्ट हैंड साइड में सिम कार्ड ट्रे दिया गया है राइट हैंड साइड में वॉल्यूम UP/Down बटन और पावर On/Off बटन दिया गया है ऊपर की तरफ 3.5mm jack, IR blaster, Noise canceling microphone दिया गया है
Poco X6 Neo Os and UI
यह मोबाइल MIUI पर आता है यह android 13 पर based है इस मोबाइल में 2 साल के major update और 4 साल के Security update मिल जाते है इस मोबाइल में third party aaps भी मिल जाती है जिन्हे आप uninstall कर सकते हो
read also – Alakh Pandey Net worth, Age, Wife Name
1 comment