Reality of Pre Install Apps:- क्या हो सकता है आपका डाटा लीक ??
अगर आपको नहीं करवाना अपना डाटा लीक तो बचकर रहें इन Pre Install Apps से, आपने अपने मोबाइल में Hot App, Hot Games ओर Get App जैसी aap अपने मोबाइल में Pre Install Apps देखि ही होंगी यह सारी Apps आपके मोबाइल में अलग अलग नाम से हो सकती है Hot App, Hot Games या फिर Get aap आपसे policy agreement accept करा कर आपका डाटा लीक किया जाता है और आपको कुछ पता भी नहीं चलता आज हम ऐसी के बारे में बात करेंगे और आप कैसे इस से बच सकते हो
Table of Contents
Pre Install Apps का असली काम
कहानी की शुरुआत होती है 14 मार्च 2023 से जब इंडियन गवर्नमेंट आकर बताती है की जो Pre install apps है वो इन सभी apps में Privacy का बहुत ज्यादा खतरा है और इस मीटिंग में सारी मोबाइल कंपनी आई थी और सभी को चेतावनी दी गई थी आपको यह apps 10,000 से लेकर 30,000 से भी ऊपर के मोबाइल में यह Aaps Pre install मिलती है यहां तक की जो आपको Ads दीखते है
वो भी आपकी Privacy को बहुत खतरा पहुंचा सकते है Automatic Apps download हो रहे है आपकी बिना परमिशन के और आपसे परमिशन लेकर यह आपका पूरा डाटा चुरा सकते है Apps फाउंडर Privacy policy में यह सब आपको कुछ भी नहीं दिखेगा, क्योंकि यह 20 से 30 पेज की Privacy policy बनाते है और इतनी बड़ी Privacy policy कौन ही पड़ता है
3 से 4 साल पहले cheetamobile नामक कंपनी थी जो की इंडिया से डाटा उठा कर चीन में भेजता था और फिर यह aaps गूगल प्ले स्टोर से हटा दी गई थी Play store पर उपस्थित सारी aaps चेक होती है | लेकिन जो आपके फ़ोन में Pre install aaps हिअ उन aaps की कोई चेकिंग नहीं होती क्या आपको पता है आपके मोबाइल में Security aaps भी आपका डाटा चुराती है और जो Ads होते है
यह सबसे खतरनाक होते है क्युकी अगर आपके किसी App पर भी क्लिक किया तो हो सकता है आपका कैमरा Compromise हो जाये या आपके मोबाइल में कोई aap download हो जाए और आपको पता भी न चले कुछ कुछ Ad बहुत ज्यादा गन्दी भी होती है और Porn Web के भी Ad बहुत ज्यादा फेल रहे है और आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की यह सब क्यों करते है यह लोग ?? इसका जवाब सिर्फ पैसा है यह आपका डाटा बेच कर लाखो करोडो रूपए कमाते है और इस का प्रयोग सबसे ज्यादा PROPAGANDA फैलाने में किया जाता है
कैसे बचे Pre Install Apps से
- Official Stores से download करें: Apps सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें, क्यूंकि ये स्टोर Apple App को verify करते हैं.
- Reviews और Ratings चेक करें: किसी भी एप्प को download करने से पहले उसकी reviews और ratings को ज़रूर चेक करें.
- Permissions Check करे: Apps को सिर्फ वही permissions दे जो उसकी functionality के लिए जरूरी है. अगर कोई aap ज्यादा permissions मांग रही है तो उसे install न करे
- App Permissions को Manage करे: फ़ोन की सेटिंग्स में जा कर regular basis पर app permissions को review aur update करे.
- Antivirus Software Install करे: आपके device पर reliable antivirus software install करे जो आपके फ़ोन को स्कैन करे.
- Two-Factor Authentication उसे करे : जहा भी possible हो two-factor authentication enable करे.
- Strong Passwords इस्तेमाल करें : आपके accounts के लिए मजबूत पासवर्ड और unique पासवर्ड का इस्तेमाल करे और कुछ – कुछ दिनों बाद उन्हें चेंज करते रहे.
- App Updates Install करे: Regular basis पर aap को update करते रहे , क्युकी updates में security patches होते है.
- Public Wi-Fi का Use न करे : लेन देन के लिए public Wi-Fi का इस्तेमाल न करे, kyunki ये insecure होती है .
- Untrusted Links न खोले : Emails और massages में आए untrusted links पर क्लिक न करे.
- App Reviews को पड़े : हर App के reviews को ध्यान से पड़े, कही usersने उसमे कोई security issue तो रिपोर्ट नहीं किया.
- Official Websites से App Information ले: Apps के बारे में information उनकी official websites से लें और download links भी वही से verify करे.
- Regular Backups करे: अपने डाटा का regular backups बनाते रहे, ताकि डाटा loss होने की situation में आपका डाटा सुरक्षित रहे.
read also – Best Upcoming Smartphones of June 2024
1 comment