×

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+ दोनों मोबाइल के बीच महायुद्ध जाने कौन सा है Best…

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+ दोनों मोबाइल के बीच महायुद्ध जाने कौन सा है Best…

इस blog में हम दो अलग अलग मोबाइल का vs करेंगे दोनों मोबाइल बहुत बढ़िया है Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+ दोनों मोबाइल दोनों ही मोबाइल budget का ध्यान रखते हुए आते है दोनों मोबाइल में vegan leather मिल जाता है दोनों मोबाइल बढ़िया Design के साथ आते है आइये जानते है इस मोबाइल की पुरी details 

Specification

Redmi Note 13+ Specification

base variant, इस मोबाइल में आपको MediaTek Dimensity 7200 Ultra (4 nm) Processor मिल जाता है, इसका base variant  8GB RAM & 256GB Storage के साथ आता है इसके AnTuTu Score लगभग 7.5 लाख निकलकर आते है, 5000mAH की बैटरी और 120W charging मिलती है 19 min में पूरा चार्ज हो जाता है यह मोबाइल IP68 के साथ आता है मतलब phone लेकर नाह लो फर्क नहीं पड़ेगा | 

Realme 12 pro+ Specification

12 pro+ मे Snapdragon 7s gen 2 (4nm) का processor मिलता है तो आप कोई भी heavy  Application चला सकते हो कोई भी बिना leg के इसके दो Variant आते है 8GB+128GB, 8GB+256, 12GB+256GB इसमे RAM LPDDR5 & Storage UFS 3.1 type आती है 5000mAH & 67W charging मिलती है|  इसका Price 30000 के आसपास रहेगा आगे जाकर कम हो सकता है

Smartphone Comparison

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+

Feature Redmi Note 13 Pro Plus Realme 12 Pro Plus
Processor MediaTek Dimensity 7200 Ultra (4 nm) Snapdragon 7s Gen 2 (4nm)
RAM 8GB 8GB / 12GB
Storage 256GB 128GB / 256GB
AnTuTu Score Approximately 7.5 lakhs N/A
Battery Capacity 5000mAh 5000mAh
Charging 120W, Charges in 19 minutes 67W
IP Rating IP68 N/A

Redmi Note 13 Pro+ Vs Realme 12 pro+ Design

Redmi Note 13+ design

Redmi Note 13 Pro Plus में आपको vegan leather back मिलता है अब धीरे-धीरे सभी brands leather back लेने में लगे है क्योंकि अब mobiles कंपनी जान चुकी है जो मन को भाए वही घर में आए पहले Realme leather बैक दे रहा था फिर बाकी brands देने लगे, इस फ़ोन में तीन कैमरे मिल जाता है जो फ़ोन के look को और बड़ा देते है इसके साथ बहुत soft एक cover भी आता है जो मोबाइल को Premium fill देता है | 

Realme 12 pro+ design

आप लोगो ने 11 pro+ की design तो देखी होगी, Realme 11 pro+ मे एक leather का back मिलता था जो इस price मे कोई brade नहीं देता, 12 Pro+ का back leather का दिया गया है, इसमे एक Golden chain दी गई है जो mobile के look को बड़ा देती है और Premium design के साथ आता है|

Redmi Note 13 Pro Plus
credit by

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+ Ports & Button

Redmi Note 13+ Ports & Button

अब बात करते है Note 13 Pro Plus के Ports और button के बारे में, इसमें नीचे की side sim card tray मिल जाती है एक Mic, USB Type-C, Speaker grill भी मिल जाती है Right hand Side पर Power On/Off button मिल जाता है Volume UP/Down का button भी मिल जाता है ऊपर की side आपको IR Blaster, Noise canceling microphone, Speaker Grill मिल जाते है |  

Realme 12 pro+ Ports & Button

Ports की बात करे तो इस मोबाइल मे नीचे की तरफ Speaker grill, USB Type-C, Microphone, Sim Card Tray, मिलती है, वही ऊपर की तरफ एक और Speaker grill, NC Microphone,मिलते है, Side में आपको Volume UP, Volume Down button और Power On/Off Button मिलता है इसका Weight लगभग 196.8 मिलता है| 

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+ Display

Redmi Note 13+ Display

redmi पहले के समय साल में Note की दो series आती थी लेकिन अब redmi साल में एक ही series को लेकर आता है इस मोबाइल की Display भी लाजवाब है क्योंकि इसमें 6.67” 1.5K Curved Display मिल जाती है, 120Hz refresh rate, Gorilla glass Victus protection के लिए मिल जाता है 1800 nits peak brightness मिल जाती है, bazels लगभग न के बराबर मिलते है HDR10+, dolby vision भी support मिल जाता है | 

Realme 12 pro+ Display

12 Pro+ में 6.7 FHD+ OLED Curved Display मिलती है, 950nits Peak brightness, 120Hz Refresh rate, 2160Hz PWM Dimming इस फ़ोन मे मिलती है, यहाँ तक की यह आपकी आँखो का भी ख्याल रखता है इसमे आता है Low Light Certification जो आपकी आँखो को brightness के प्रभाब से बचाता हैं इस मोबाइल मे आपको  Curved Display मिलती है तो आपको Multimedia इस्तेमाल करने मे आपको कोई परेशानी नहीं होगी| 

  • Redmi Note 13 Pro Plus

Redmi Note 13 Pro+ vs Realme 12 pro+ Gaming

Redmi Note 13+ Gaming

यह मोबाइल gaming में भी जान डाल देता है BGMI और Call of Duty में आप 90fps तक चला सकते हो Redmi ने इस मोबाइल को ऐसा design किया है की कोई भी इंसान इसे खरीद सकता है और यह मोबाइल gaming, Connectivity, Display, Design में बहुत बढ़िया है अगर आप gaming के लिए इस मोबाइल को खरीद रहे हो तो आप सही फैसला ले रहे हो | 

Realme 12 pro+ Gaming

जैसा की आप लोग जानते है की 12 pro+ मे एक snapdragon का Snapdragon 7s gen 2 (4nm) का processor मिलता है, जो gaming में बहुत अच्छी Performance निकालकर देता हैं BGMI, Call of duty etc Game में अच्छी Performance देता हैं 

Redmi Note 13 Pro + Vs Realme 12 pro+ Camera

Redmi Note 13+ Camera

Redmi ने Camera में भी बड़ा change किया है, इसमे आपको मिलता है 200MP का main camera मिलता है 8MP (Ultra Wide) और 2MP (Micro) के कैमेरे इस मोबाइल में मिल जाते है आगे की तरफ 16MP का Selfie कैमरा मिल जाता है जो बहुत बढ़िया फोटो निकलकर देता है Videography में 4K 30Fps मिलता है इस कैमेरे में बहुत से mode आपको मिल जाते है जैसे आप 200MP का एक Special feature दे रखा है जो बहुत बढ़िया फोटो निकलता है | 

Realme 12 pro+ Camera

realme ने 12 pro+ के  कमेरे पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया इसका Primary sensor 50MP (sony IMX890), 64MP 3x Periscope (OV64B) और  8MP (Ultrawide) कैमरा मिलता है Front मे 32MP का कैमरा मिलता है Videography के मामले मे भी 4K 30fps मिलता है इस मोबाइल के कैमरे का मजा night mode मे आता है क्युकी यह बहुत बढ़िया कैमरा ब्राइटनेस मिलती है

read for all detail Realme 12 pro+ , Redmi Note 13+

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

Post Comment

You May Have Missed