×

Samsung Galaxy A55 जाने Specifications, Display, Camera, Connectivity & Sensors पूरी डिटेल 

Samsung Galaxy A55 जाने Specifications, Display, Camera, Connectivity & Sensors पूरी डिटेल 

Samsung का एक और मोबाइल launch हो चुका है जिसका नाम है Samsung Galaxy A55 है Samsung ने offline मार्केट में तबाही मचा रखी है, क्योंकि सबसे ज्यादा मार्केट में सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन बेचता है Samsung A54 सबसे ज्यादा बिछने वाला मोबाइल है अब इसका बड़ा भाई आ चूका है Samsung Galaxy A55 आओ जानते है इस मोबाइल की पूरी डिटेल्स 

Samsung Galaxy A55 Specifications

इस मोबाइल में नया प्रोसेसर मिलता है, Exynos 1480 (4nm) का प्रोसेसर इस मोबाइल में मिल जाता है A55 में दो Variant मिल जाते है पिछली बार इसमें दो variant नहीं था लेकिन अब दो variant आ गए है पहला 8GB RAM & 128GB Storage और दूसरा 12GB RAM & 256GB Storage, LPDDR5X Type RAM और UFS 3.1 Storage Type इस मोबाइल में मिल जाती है  A55 में 5000mAH की बैटरी और 25W wired चार्जिंग मिल जाती है इस मोबाइल का AnTuTu स्कोर लगभग 724849 मिल जाता है इस मोबाइल में गेमिंग आराम से कर सकते हो 

Category Specification
Display Type: Super AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1000 nits (HBM)
Size: 6.6 inches, 106.9 cm2 (~85.8% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~390 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus+
Always-on display
Platform OS: Android 14, One UI 6.1
Chipset: Exynos 1480
CPU: Octa-core (4×2.75 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
Memory Card slot: microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal:
  • 128GB 8GB RAM
  • 256GB 8GB RAM
  • 256GB 12GB RAM
UFS
Main Camera Triple:
  • 50 MP, f/1.8, (wide), 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS
  • 12 MP, f/2.2, 123˚ (ultrawide), 1/3.06″, 1.12µm
  • 5 MP, f/2.4, (macro)
Features: LED flash, panorama, HDR
Video: 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
Selfie Camera Single:
32 MP, f/2.2, 26mm (wide), 1/2.74″, 0.8µm
Video: 4K@30fps, 1080p@30/60fps
Sound Loudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: No
Comms WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE, aptX
Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS
NFC: Yes (market/region dependent)
Radio: No
USB: USB Type-C 2.0, OTG
Features Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass, barometer (USA only)
Virtual proximity sensing
Battery Type: 5000 mAh, non-removable
Charging: 25W wired
Samsung Galaxy A55 
image credit by – Trakin Tech

Samsung Galaxy A55 Display 

अगर आप इस मोबाइल की स्क्रीन देखें तो इस मोबाइल में Samsung Galaxy A54 से बड़ी डिस्प्ले आपको मिल जाती है Samsung Galaxy A54 में 6.4” FHD+ डिस्प्ले मिलती थी, A55 में 1000nits high ब्राइटनेस मोड के साथ आता है, लेकिन A55 में 6.6” FHD+ Super AMOLED 120Hz की डिस्प्ले मिलती है इस मोबाइल में आपको सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus+ डिस्प्ले मिलती है इस मोबाइल में Low light certification भी आपको मिल जाता है इस मोबाइल के Bazels बहुत कम मिलते है, इस मोबाइल पंच हॉल डिस्प्ले मिलती है 

Samsung Galaxy A55 
image credit by – Trakin Tech

Samsung Galaxy A55 Camera

इस मोबाइल में आपको आपको 3 कैमरा कैमरा सेटअप मिल जाता है 50MP (Main) + 12MP (Ultra-wide) + 5MP (macro), अगर इस मोबाइल के सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32MP का आपको सेल्फी कैमरा मिल जाता है इस मोबाइल में एक बहुत बढ़िया बात है की इस मोबाइल के कैमरे में OIS कैमरा मिलता है यह मोबाइल फोटो के कलर बहुत बढ़िया निकालकर देता है इस मोबाइल से 4K@30fps तक Recording कर सकते हो और आगे के कैमरे से भी आप 4K@30fps तक रिकॉर्डिंग कर सकते हो

Samsung Galaxy A55 
image credit by – Trakin Tech 

Samsung Galaxy A55 Connectivity & Sensors

Samsung Galaxy A55 Wi-Fi 6 का support और साथ ही Bluetooth 5.3 भी मिल जाता है इस मोबाइल में सारे sensors मिल जाते है, NFC भी इस मोबाइल में आपको मिल जाता है  डिस्प्ले पर ही Fingerprint सेंसर मिल जाते है face unlock जैसे और भी फीचर्स मिल जाते है

Samsung Galaxy A55 
image credit by – Trakin Tech 

Samsung Galaxy A55 Ports & Button

इस मोबाइल में नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB Type C, दो माइक्रोफोन मिल जाता है लेफ्ट हैंड साइड में कुछ भी नहीं दिया गया है ऊपर की तरफ भी Sim Card Trey, Noise canceling microphone दिया गया है राइट हैंड साइड में वॉल्यूम UP/Down बटन और पावर On/Off बटन दिया गया है 

Samsung Galaxy A55 OS & UI 

यह मोबाइल One UI Version 6.1 पर आता है जो android 14 पर Based है Samsung Galaxy A55 में 4 साल के Major update और 5  Security update मिल जाते है इस मोबाइल में थर्ड पार्टी aap बहुत ज्यादा मिलती है security के लिए Knox Version और Private share भी मिल जाता है secure फोल्डर भी मिल जाता है जो आपकी अपनी प्राइवेट apps को आप छिपा सकते हो  

read also – Aman Gupta: Birth, School, College, Net Worth 

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

2 comments

Post Comment

You May Have Missed