×

Smartphone Buying Guide 2024:- जाने की कैसे खरीदें बढ़िया SmartPhone

Smartphone Buying Guide 2024

Smartphone Buying Guide 2024:- जाने की कैसे खरीदें बढ़िया SmartPhone

आप 2024 में अगर Smartphone खरीदने की सोच रहे हो तो यह smartphone Buying Guide 2024 शायद आपके काम आ सकती है इस blog में आपको पता चल जाएगा कि अच्छा smartphone कैसे ले वो भी कम Price में, आप इस detail को पड़ने के बाद कभी भी आप अपने Price के हिसाब से अच्छा मोबाइल खरीद सकते हो हम आपको बताएंगे की आपको 10,000 रूपए में कैसे feature मिलते है और 20,000 30,000 & 40,000 के mobiles के बारे में भी जानेगे.

Under 10,000 Smartphone Buying Guide 2024

जैसा की आप सब जानते है की 5G आ चुका है आज दुनिया में 5G पूरी तरह से फैल चुका है और हर घर 5G इस्तेमाल किया जा रहा है आप अगर एक अच्छा फ़ोन लेना चाहते हो तो आपको 4G फ़ोन नहीं लेना है आपको सिर्फ 5G Phone ही Buy करने है अब बात कटे है की Under 10,000 रूपए के फ़ोन में आपको कौन कौन से Feature मिलने चाहिए इन मोबाइल में 5G होना ही चाहिए, 128GB Storage होनी ही चाहिए, Proccessor MIn. Dimensity 6080 होना चाहिए, multimedia के लिए मोबाइल में 90Hz Display होनी चाहिए वरना HD+ Display होनी चाहिए मोबाइल में Min. 5000mAH की बैटरी और 33W charging हो, इन mobiles में Side Mounted FingerPrint होना चाहिए पहले पीछे की तरफ FingerPrint Sensor आते थे आपको वो मोबाइल बिल्कुल नहीं लेने है

Smartphone Buying Guide 2024
image credit by – Redmi 13C (Smartphone Buying Guide 2024)
5G Phones Under 10,000 INR

Smartphone buying Guide 2024

Storage Processor Display Battery Fingerprint
128GB Dimensity 6080 90Hz 5000mAh, 33W charging Side Mounted

Under 15,000 Smartphone Buying Guide

अगर आप 15,000 में 4G मोबाइल लेते हो तो आपको सब उल्लू ही बोलेंगे क्युकी अब 4G ख़तम हो चूका है इन मोबाइल में 5G Support हो यह बात याद रखे Min. 128GB Storage इन मोबाइल में होनी चाहिए Min. 8GB RAM हो, AMOLED Display 90Hz होगा तो भी ठीक ठाक आपका काम हो जाएगा Multimedia में काम चल जायेगा इस Price में आपको कैमरा ठीक ठाक ही लेना है Primary Camera अच्छा होना चाहिए triple कैमरा  Setup होना चाहिए Min. 1 Year Major Update और Android 14 होना ही चाहिए 

image credit by – Xiaomi
4G Phones Under 15,000 INR
Storage RAM Display Camera Major Update Android Version
128GB 8GB AMOLED, 90Hz Triple Camera Setup 1 Year Android 14

Under 20,000 Smartphone Buying Guide

अगर आप अपना budget 20,000 तक लेकर जाते हो तो आपको ध्यान रखना है की उस मोबाइल में Android 14 OS होना चाहिए, यह मोबाइल थोड़ा बहुत gaming में भी ठीक होने चाहिए इनमे कम से कम 8GB RAM हो और Storage के मामले में 226GB Storage हो आपका काम चल जाएगा और RAM (LPDDR4X) type हो, Storage Type UFS 2.2 हो इसमे Processor Qualcomm Snapdragon, Snapdragon 7S Gen 2 या MediTek Dimensity 7050 भी चल जाएगा 65W charging हो इन मोबाइल में 2 Year Major Update और 3 Year security Update मिलने चाहिए इस Price में Android 14 हो कैमरा में OIS होना चाहिए

Smartphone Buying Guide 2024
Smartphone Buying Guide 2024
Mobile Phones Under 20,000 INR
Android Version Gaming Capability RAM Storage Processor Charging Major Update Security Update Camera
Android 14 Good for Gaming 8GB LPDDR4X 226GB UFS 2.2 Snapdragon 7S Gen 2 65W 2 Years 3 Years OIS

Under 30,000 Smartphone Buying Guide

अगर आप normal मोबाइल user हो तो जैसे आप Gaming नहीं करते और ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते तो आप 30,000 के under ही मोबाइल खरीदे क्योंकि आपको इस Price में सब कुछ मिल जाएगा जो एक user को चाहिए होता है जैसे Design, Processor, Display सब कुछ मिल ही जाता है तो 30,000 से ऊपर न जाए बाकि आपकी मर्ज़ी आप अम्बानी हो तो खरीद लेना इन मोबाइल में 16GB RAM हो और 256GB Storage हो, RAM (LPDDR5X) type हो, Storage Type UFS 3.1 हो 6.67” FHD+ AMOLED Display मिलनी चाहिए और 120Hz refresh rate हो 1200nits  brightness होनी चाहिए इन मोबाइल में Dolby Atmos और Dolby vision होना ही चाहिए ताकि आपका multimedia का मजा बड जाए back में Gorilla glass 5 Protection होनी चाहिए कैमरा 4K@30fps हो wireless charging मिलना चाहिए 

read also – Best Smartphones under 30000 जिनमे मिलते है आपको बढ़िया Proccesor, Camera, Battery

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

1 comment

Post Comment

You May Have Missed