×

Tecno Camon 30 Premier Review – बदल चूका है Tecno ऐसा मोबाइल कभी नहीं देखा होगा आपने 

Tecno Camon 30 Premier Review

Tecno Camon 30 Premier Review – बदल चूका है Tecno ऐसा मोबाइल कभी नहीं देखा होगा आपने 

पहले के समय में tecno सिर्फ सस्ते मोबाइल बनाता था लेकिन अब tecno ने लॉन्च कर दिया है अपना मोबाइल जिसका नाम है Tecno Camon 30 Premier, ऐसा मोबाइल शायद tecno ने कभी नहीं बनाया यह मोबाइल आपको 40,000 में मिल जाएगा सच बताओ तो tecno बहुत बढ़िया, बजट में मोबाइल बनाता है चार कैमरे दिए गए है इस मोबाइल में मतलब क़माल आज हम इस मोबाइल का review करेंगे | 

Tecno Camon 30 Premier Specification

 इस मोबाइल में आपको MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है जो बहुत बढ़िया है यह प्रोसेसर 35000 तक के मोबाइल में आ जाता है लेकिन Tecno ने यही प्रोसेसर इस मोबाइल में दिया है इस मोबाइल का एक ही Variant आता है 512GB Storage और 12GB RAM | इस मोबाइल में UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है और LPDDR5X RAM टाइप आपको इसमें मिल जाती है इस में आपको गेम मोड मिल जाएगा यह जब काम आएगा जब आप गेम खेल रहे होंगे

इस में BGMI बहुत बढ़िया चलेगा क्युकी आप इसमें Smoth setting में Extreme plus पर खेल सकते हो आप और HDR settings पर अल्ट्रा पर खेल सकते है यह इस मोबाइल की मैक्स सेटिंग्स है बढ़िया गेम चल जाएगा इस मोबाइल में | 5000mAH की बैटरी और 70W चार्जिंग मिलती है 

Tecno Camon 30 Premier
image credit by – MediaTek

Tecno Camon 30 Premier display 

इस मोबाइल की डिस्प्ले Gorilla glass 5 के साथ आती है जिससे आपका मोबाइल हल्का फुल्का गिरने पर टूटेगा नहीं 6.78” FHD + LTPO डिस्प्ले मिलेगा इसमें मिलता है अच्छा और बड़ा डिस्प्ले का मोबाइल है इस मोबाइल के Bazels बहुत कम है और इस से इसकी डिस्प्ले और भी ज्यादा खुबशुरत लगती है 1.5K AMOLED + डिस्प्ले है यह 120 Hz इस मोबाइल में मिल जाता है इस की Brightness थोड़ी सी कम है 1400nits की ब्राइटनेस मिलती है इस मोबाइल में | FringerPrint scanner आपको डिस्प्ले पर ही मिल जाएगा | 

Tecno Camon 30 Premier
image credit by – Gyan Therapy

Tecno Camon 30 Premier Camera 

इस मोबाइल के कैमरे पर बहुत ज्यादा काम किया गया है और Tecno ने वो चीज़ दिखाई भी है Ads में, Box पर हर जगह आपको कैमरा ही मिलेगा अब बात करते है इसके कैमरा के बारे में इस मोबाइल में तीन कैमरे है 50MP (Primary OIS) + 50MP (Ultra-Wide) + 50MP (TelePhoto) | इसमें HDR mode दिया गया है और यह बहुत बड़ीया फोटो निकलकर देता है फोटो में बहुत बढ़िया detail यह मोबाइल निकालकर देता है इस मोबाइल में आप 4K@30/60fps (HDR) और  1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो | सेल्फी कैमरा भी 50MP का मिल जाता है Front कैमरे से आप 4K@30fps, 1080p रिकॉर्ड कर सकते हो 

Tecno Camon 30 Premier
image credit by – Gyan Therapy

Tecno Camon 30 Premier Ports & Button

अब बात करते है Tecno Camon 30 Premier के Ports and Button की इसमें नीचे की तरफ एक डुअल-सिम कार्ड ट्रे, USB Type C, और एक स्पीकर दिया गया है इसमें जो Type-C है वो आपको 3.2 gen 2 के सपोर्ट के साथ आता है जिससे आप कोई भी बड़ा डिस्प्ले लगा सकते हो, लेफ्ट हैंड साइड वॉल्यूम UP/Down बटन दिया गया है ऊपर की तरफ IR ब्लास्टर, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन भी मिलता है राइट हैंड साइड पावर On/Off बटन दिया गया है 

Connectivity And OS & UI 

यह मोबाइल 5G के साथ आता है इसमें 5G के 14 band दिए गए है VONR का सपोर्ट है Bluetooth 5.3 इसमें मिलता है Dual band Wi-Fi मिलता है NFC का भी सपोर्ट मिलता है बात करे इस मोबाइल के OS & UI की तो इसमें आपको Android 14 मिलता है इस मोबाइल में आपको tecno का HiOS मिल जाता है इस में 2 साल के Android Update और 3 साल का Security update मिलता है इसमें third party aap आपको मिलती है जिन्हे आप uninstall कर सकते हो इसमें iPhone की तरह dynamic island दिया गया है Notification के समय काफी अच्छा लगता है 

Tecno Camon 30 Premier Price

512GB Storage & 12GB RAM = ₹39,999 (flipkart)

read also – iPhone Battery Health SCAM Exposed

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

Post Comment

You May Have Missed