×

iOS 18 Hands On & First Look ⚡Apple Beats Android? 🤯

iOS 18 Hands On & First Look ⚡Apple Beats Android? 🤯

आप Android यूजर थे और अब IOS यूजर बन गए हो तो आपको पहले 2 महीनों में तो मजा आया होगा उसके बाद आपको Android की याद सताने लगी होगी लेकिन अब आ चुका है IOS 18 Update इस अपडेट के बाद Android और IOS के बीच शायद अंतर न रहे और यह बहुत बड़ी बात है नए IOS यूजर के लिए | इस IOS अपडेट में Ai के बारे में बहुत ज्यादा बताया गया है लेकिन Apple ने Ai का मतलब ही बदल अब इसका नाम Apple Intelligence हो गया है लेकिन 80% से 90% तक Android से लिए गए है Ai फीचर्स इन्होने अभी कुछ ही फीचर्स बताए है इन फीचर्स पर इस लेख में बात करेंगे आज 

Table of Contents

IOS 18 Features

  1. IOS 18 Home Screen customize – यह फीचर Android में 10 साल पहले ही आ गया है इस से अब आप App का Size और App को कहा रखना है कलर भी चेंज आप कर सकते हो और lock स्क्रीन पर 2 Icon आते थे उसको आप चेंज कर सकते हो कैमरा का Option आप जोड़ सकते हो | 
  2. Control Center – पिछले 3 – 4 साल से Apple ने अपने मोबाइल में एक ही Control Center दिया गया था लेकिन अब IOS 18 में नहीं होगा ऐसा अब Icon Rounded ज्यादा हो चुके है अब आप इस अपडेट के बाद Control Center के Icon को edit करके हटा और जोड़ भी सकते हो और यह फीचर Android में बहुत सालो से आ रखा है लेकिन Apple इसे अब ला रहा है और यही नहीं आप अगर control center के icon को बड़ा करना चाहते हो तो वो भी आप कर पाओगे यह एक नया फीचर है IOS में | 
  3. Lock and Hide Certain app – अब Apple में आप App लॉक कर सकते हो यह फीचर पहले नहीं था और अब यह आ चुका है  और आप App को छिपा भी सकते हो | यह यह फीचर कोई नया नहीं है Android में यह बहुत पहले से आ चुका है | 
  4. Password – अब आप अगर कोई पासवर्ड सेव करना चाहते हो तो आप कर पाएंगे अगर आप दुबारा अगर instagram login करोगे या फिर कोई भी एप्लीकेशन लॉगिन करोगे तो जो आपने password सेव किए होंगे वो ऑटोमेटिक आपके सामने आ जाएंगे और आप उन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे और Wi – Fi पासवर्ड भी आप सेव कर पाएंगे और ऑटोमेटिक आपका Wi – Fi connect हो जाएगा | 
  5. Calculator – आपको पता होगा ipad में Calculator aap आ गया था अब जो IOS 18 आया है उसमे मैथ नोट्स का ऑप्शन मिल गया है अब आप कोई भी मैथ नोट्स रख पाओगे calculation भी कर सकते हो और आप अगर नोट्स में 291 + 30 लिखते हो तो 321 ऑटोमेटिक Calculate हो जाएगा | 
  6. Message – मैसेज में भी बड़ा अपडेट आ गया है आप मैसेज को Schedule कर पाओगे अगर आपको अपने फ्रेंड को Brithday wish करना है तो आप 12 बजे मैसेज को Schedule कर सकतें हो| 
IOS 18 Features
image credit by – Apple
  1. Game Mode – gamers के लिए बड़ा अपडेट आ गया है गेम मोड देने वाले है apple वाले मतलब BGMI, Free – Fire खेलने वाले लोगो के लिए और मजेदार होने वाला है | 
  2. Call Recording & T9 Dialer – अब आपको नंबर डालते ही ऊपर नंबर दिख जाएगा पहले जब यह Dialer नहीं था तो लोग परेशान हो जाते थे कॉल करने में लेकिन अब नहीं सीधा नंबर के 2 – 3 नंबर डालो और फिर सीधा नंबर Suggest हो जाएगा आपको और साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग भी आ चुका है एंड्राइड वालो के लिए कोई नई बात नहीं है Android में यह फीचर बहुत पहले से है | 
  3. ISO 18 Apple Intelligence – अब जो siri है उसके ChatGPT का support आ गया है तो मतलब अच्छे से बात हो पाएगी siri से, मतलब सीरी और अच्छे से जवाब दे पाएगी पहले से, लेकिन एक बुरी खबर है यह जो Apple Intelligence है वो iPhone 15 में ही दिखने को मिलेगा बाकि के किसी भी Apple के मोबाइल में नहीं मिलने वाला यह चीज़ apple हमेशा गलत ही करता है और यही नहीं जिनके  iPhone में दो कैमरा है उन को भी यह फीचर नहीं मिलने वाले मतलब की यह फीचर्स iPhone 15 Pro के ऊपर के वेरिएंट में ही मिलेंगे | 
  4. Genmoji – यह फीचर आपको emoji पर देखने को मिलेगा, Emoji customize कर सकते हो आप, image Generate कर पाएंगे, background में से आप extra लोगो को हटा सकते हो और object भी हटा सकते हो 

नीचे दी गई वीडियो देखे अगर अच्छे से समझना है तो

read also – iPhone Battery Health SCAM Exposed

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

2 comments

Post Comment

You May Have Missed