जाने कौन से है वो Top 5 Best Smartphones Under ₹40000
Table of Contents
Vivo V30 (Top 5 Best Smartphones Under ₹40000)
इस मोबाइल में आपको 6.78” 1.5K AMOLED डिस्प्ले इस मोबाइल में दी गई है यह 60Hz, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है Vivo V30 बहुत ज्यादा पतला मोबाइल है और लुक भी इसका अच्छा दिया गया है 7.55mm पतला यह मोबाइल है लेकिन इसका कैमरा बहुत बढ़िया दिया गया है इसमें 8GB RAM & 128GB Storage मिलती है UFS 2.2 स्टोरेज टाइप और LPDDR4X RAM टाइप दिया गया है एंड्राइड 14 इसमें मिल जाता है Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर इसमें दिया गया है
जिसका AnTuTu स्कोर 8.5 लाख निकलकर आता है 5000mAH की बैटरी और 80W चार्जिंग इसमें मिलती है इसमें 50MP + 50MP के दो कैमरे मिलते है जिसको डिस्प्ले, कैमरा और हल्का मोबाइल चाहिए तो आप इसकी तरफ जा सकते हो इसका Price ₹33,999 चल रहा है Flipkart पर |
OnePlus 11R (Top 5 Best Smartphones Under ₹40000)
अब यह जो मोबाइल है OnePlus का है जिन लोगो को सिर्फ और सिर्फ OnePlus का ही मोबाइल चाहिए तो आप इसकी तरफ जाना चाहिए अब यह मोबाइल ₹30,000 के नीचे आ गया है इसमें आपको Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है जिसमे गेमिंग बहुत बढ़िया मिलती है इसका AnTuTu स्कोर 1.3 M आता है जो की बहुत ज्यादा है इस लिए इसमें गेमिंग बहुत बढ़िया होता है कर्व डिस्प्ले इसमें मिलती है
5000mAH की बैटरी और 100W की चार्जिंग इसमें मिलती है इसमें 50MP + 2MP + 8MP कैमरा इसमें मिल ही जाता है ठीक थाक है इसमें Software update सिर्फ 2 साल के मिलते है अब यह मोबाइल उन लोगो के लिए बना है जो Performance और बैटरी साथ में चाहिए तो आप इसकी तरफ जाइए इसका Price Flipkart पर ₹35,000 के आसपास चल रहा है
IQOO Neo 7 Pro (Top 5 Best Smartphones Under ₹40000)
अब जो लोग सिर्फ गेमिंग करना चाहते है और Performance के लिए मोबाइल चाहिए तो यह मोबाइल आपके लिए है इसमें आपको 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले इसमें मिलती है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर इसमें मिलता है 1.3M के आसपास इसके AnTuTu स्कोर निकलकर आते है इस मोबाइल में गेमिंग के लिए एक Extra चिप सेट आती है जो आपकी गेमिंग की तगत को और बड़ा देती है 5000mAH की बैटरी और 120W की चार्जिंग इसमें मिल जाती है इसमें बस एक ही ड्रॉबैक है की इसमें 1 साल के ही Software update मिलते है इसका Price flipkart पर लगभग ₹39,999 के आसपास चल रहा है
POCO F6 5G (Top 5 Best Smartphones Under ₹40000)
यह भी मोबाइल गेमिंग यूजर को टारगेट करता है इसमें Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर जिसका AnTuTu Score 1.5 M के आसपास आता है इसका कैमरा कुछ अच्छा नहीं है लेकिन Perfomance में यह मोबाइल सबको पीछे छोड़ता है 6.76” इंच 1.5K AMOLED 120Hz डिस्प्ले इसमें मिलती है 50MP + 8MP के दो पीछे कैमरे और 20MP का आगे का कैमरा इसमें मिल जाता है 5000mAH की बैटरी और 90W की चार्जिंग मिलती है 2400निट्स की ब्राइटनेस इसमें मिल जाती है इसमें आपको 3 साल के Major update और 4 साल के Security update इसमें मिल जाते है मतलब सब चीज़ में बढ़िया है यह मोबाइल |
read also – OPPO F27 Pro+ 5G Launched Display, Camera, Specification
Realme Gt 6T (Top 5 Best Smartphones Under ₹40000)
इस मोबाइल में आपको 6.78” 1.5K LTPO AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले इसमें मिलती है 6000nits की ब्राइटनेस भी इसमें मिल जाती है Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर इसमें मिलता है इसका AnTuTu स्कोर 1.5 M के आसपास मिलता है LPDDR5X RAM टाइप है और UFS 3.1, 4.0 स्टोरेज टाइप है | 5500mAH की बैटरी और 120W की चार्जिंग भी इसमें मिलती है इसका Price Flipkart पर लगभग ₹34,000 मिलता है
Post Comment