×

Top 6 Tools For Youtuber जिससे आप बन सकते हो Successful Youtuber

Top 6 Tools For Youtuber

Top 6 Tools For Youtuber जिससे आप बन सकते हो Successful Youtuber

अगर आप चाहते है Paise कमाना वो भी YouTube पर आपको नहीं पता कैसे अच्छा  और Latest Content ढूंढे और उसपर video बनाये और कैसे अच्छी Script लिखे अपने चैनल पर अच्छे व्यूज लाये तो आज हम जानेगे Top 6 Tools For Youtuber जो अच्छी वीडियो बनाने में आपकी मदद करेगी 

1. Google Trend (Top 6 Tools For Youtuber)

Google Trends पर आपको मिलता है Trending topics  जिससे आप बना सकते है अच्छी अच्छी video आजकल YouTube पर लाखो लोग video बनाते है पर उनमें से कुछ के ही video पर views आते है क्युकी वो लोग trending and latest Topics  पर video  डालते है और अपने Subscribers से  connected रहने के लिए ये जरूरी है की आप  regular videos upload करे इसीलिए  Google trends में आपको मिलता है

Daily Search Trend and Real Time Search Trend Option जिससे आप जान सकते है अभी क्या Trend में है और आप इसमें नोटिफिकेशन के लिए फ्री में सब्सक्राइब भी कर सकते है जिससे आपको जब भी कुछ Topics Trend होंगे आपको इंस्टेंट मैसेज आ जाएगा जिससे आप तुरंत उस टॉपिक पर video बना सकते है इस tool को use करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://trends.google.com/trends/

Top 6 Tools For Youtuber
credit by – Google trend

2. Chaatgpt (Top 6 Tools For Youtuber)

यह एक ऐसा Tool  है जिससे आप YouTube की video बनाने में बहुत मदद ले सकते है यह आपके लिए आपकी video के tittle और Caption लिखने में मदद करेगा यह Easy to use tool है जिससे आप अपनी video की Script भी लिखवा सकते है यह आपको  full detail में आपकी  script लिख कर देगा वो भी Instructionsके साथ यह हिंदी और english दोनों  language समझ सकता है और भी कई language में यह सक्षम है आप इससे और जानकारी जान सकते है यह Openai  company द्वारा बनाया गया है इस tool  को use करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://chat.openai.com/

3. Tube Buddy (Top 6 Tools For Youtuber)

यह एक browser extension है जो Youtube के Content Creators को उनके channel को Manage  और  optimize करने में मदद करता इससे आप अपने चैनल को Manage कर सकते है 

 यह Tool इसके साथ और भी कई  features Provide  करता है जैसे की keyword research और video analytics  feature जिससे आप अपने channel को सबसे बेहतर बना सकते है 

4. Rapid Tag (Top 6 Tools For Youtuber)

यह Tool  आपको Tags   generate करने में मदद करता है जैसे अगर आपने video का  topic इसके अंदर Paste करते है तो यह उससे रिलेटेड टैग्स Generate करता है यह Tool  बहुत काम का है इससे आप अच्छे और ट्रेंडिंग टैग्स लेकर use कर सकते है इसको  use करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://rapidtags.io/generator

5. Myinstants.com (Top 6 Tools For Youtuber)

यह एक वेबसाइट है जो की फ्री background music Provide  करता है जिसे आप अपने video में use कर सकते है जिससे आपकी video में चार चांद लग सके और बेहतर बन सके Background audio की जरूरत सबको आती जैसे funny scene पर और  attitude scene पर use कर सकते है 

इसको use करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे  https://www.myinstants.com/en/index/in/

6. Canva (Top 6 Tools For Youtuber)

यह Tool  एक ग्राफ़िक डिजाइनिंग Tool  इससे आप मस्त  thumbnail और  logo बना सकते हो बहुत सारे YouTuber  इसका use करते है यह Free and easy to use है यह Tool  आपका काम आसान कर  देता है इस पर आपको कुछ पहले  से बने हुए  template मिलते है और बहुत सारे तरह के  elements और  fonts इससे आप  Instagram की स्टोरी से लेकर अपने लिए  certificate भी बना सकते है इसको आप मोबाइल और लैपटॉप दोनों में use कर  सकते है इसे आप app और website दोनों तरह से use कर सकते है इसका app लैपटॉप और मोबाइल दोनों के लिए  available है इसको उसे करने के लिए इसपर क्लिक करे https://www.canva.com/

read more – Top 6 Youtuber बनने की Trick जो आपको पता होनी चाहिए

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

1 comment

Post Comment

You May Have Missed