iQOO Z9 Dimensity 7200 ₹17,999*!!?
iQOO एक ऐसा ब्रांड है जो तगड़े मोबाइल बनाते है ये Dimensity 7200 प्रोसेसर सिर्फ और सिर्फ 17,999 रुपए में देता है यह हमेशा बजट में मोबाइल निकालते है और उन मोबाइल में बहुत बढ़िया बढ़िया फीचर्स देते है, इन्होने हालही में अपना iQOO Z9 फ़ोन लांच किया है जिसमे Dimensity 7200 का प्रोसेसर दिया गया है आओ जानते है इसकी पूरी जानकारी
Table of Contents
iQOO Z9 Specification
इस मोबाइल के 2 वेरिएंट आते है पहला 8GB RAM (LPDDR4x) / 128GB Storage, दूसरे वेरिएंट की बात करे तो इसमें 8GB RAM(LPDDR4x) / 256GB Storage मिलती है इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आता है Dimensity 7200 (4NM) का प्रोसेसर जो आपको अच्छा गेम देता है,इस फ़ोन में 60 FPS तक गेमिंग कर सकते हो इस फ़ोन का AnTuTu स्कोर 7 लाख से ऊपर आता है जो इस कीमत के फ़ोन में देखने को नहीं मिलता और तो इसमें 5000 mAH की बैटरी और 44W की चार्जिंग देखने को मिल जाता है
iQOO Z9 Specifications
Feature | Details |
---|---|
Model | iQOO Z9 |
Processor | Dimensity 7200 (4nm) |
RAM | 8GB (LPDDR4x) |
Storage | 128GB / 256GB |
Battery | 5000mAh |
Charging | 44W |
Display Size | 6.67 inches |
Display Type | FHD+ AMOLED |
Refresh Rate | 120Hz |
Peak Brightness | 1800 nits |
Screen-to-Body Ratio | 91% |
Camera (Rear) | 50MP (Sony IMX 882) + 2MP (Bokeh) |
Camera (Front) | 16MP |
Video Recording | 4K with OIS |
Camera Features | Night Mode, Slow Motion, Snapshot, Dual View |
Connectivity | 5G (Support for 8 bands), Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 |
Sensors | Fingerprint (in-display), Face Unlock |
Ports | USB Type-C, SIM card tray, Speaker grill |
Buttons | Volume Up/Down, Power On/Off |
Microphones | Bottom and top (Noise canceling) |
यह एक बजट फ़ोन है जो की इस कीमत के अनुसार बहुत अच्छा है
iQOO Z9 Display
इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आती है 6.67” FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाती है इस मोबाइल में 1800 nits की पीक ब्राइटनेस देता है अगर आप बाहर ज्यादा घूमते फिरते हो तो आपके लिए यह मोबाइल बना है इस मोबाइल के ऊपर और निचे थोड़े से ज्यादा bazels मिलते है बाकि लेफ्ट साइड और राइट साइड बहुत कम Bazels मिलते है और इसका 91% Screen To body ratio मिलता है इस मोबाइल के पहले वाले Variant में पंच हॉल डिस्प्ले नहीं मिलता था लेकिन इस वाला में पंच हॉल डिस्प्ले मिल जाता है
iQOO Z9 Camera
IQOO Z9 में आपको दो कैमरा सेटअप मिलता है Primary कैमरा 50MP(Sony IMX 882) मिलता है और एक 2MP(Bokeh) कैमरा मिल जाता है स मोबाइल के कैमरा में एक बहुत बढ़िया बात है इसमें Primary कैमरा Sony IMX 882 मिलता है जो बहुत बढ़िया कलर निकालकर करता है, आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है स्क्रीन टून बढ़िया निकालत है इस मोबाइल के कैमेरे की एक और खास बात है आप 4K वीडियोग्राफी कर सकते हो वो भी OIS के साथ, इस मोबाइल में बहुत से कैमरा फीचर्स मिल जाते है जैसे- 50MP मोड, नाईट मोड, स्लो मोशन, snapshot, ड्यूल व्यू |
iQOO Z9 Connectivity & Sensors
इस मोबाइल में 5G Support आता है, इसमें आपको 8 5G के band मिल जाते है Wi-Fi 6 का support और साथ ही Bluetooth 5.3 भी मिल जाता है इस मोबाइल में सारे sensors मिल जाते है डिस्प्ले पर ही Fingerprint सेंसर मिल जाते है face unlook जैसे और भी फीचर्स मिल जाते है
iQOO Z9 Ports & Button
इस मोबाइल में नीचे की तरफ एक बड़ी सिम कार्ड ट्रे, स्पीकर ग्रिल, USB Type C, एक माइक्रोफोन मिल जाता है लेफ्ट हैंड साइड में कुछ भी नहीं दिया गया है राइट हैंड साइड में वॉल्यूम UP/Down बटन और पावर On/Off बटन दिया गया है ऊपर की तरफ भी Noise canceling microphone दिया गया है
read also – Xiaomi 14 Ultra हो चूका है लॉन्च जाने पूरी जानकारी और फीचर
1 comment