×

Xiaomi 14 Ultra हो चूका है लॉन्च जाने पूरी जानकारी और फीचर

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra हो चूका है लॉन्च जाने पूरी जानकारी और फीचर

Xiaomi ने launch कर दिया अपना एक और मोबाइल जिसका नाम है Xiaomi  14 Ultra 5g यह मोबाइल प्रीमियम के साथ साथ फीचर के साथ भी भरपूर है अब xiaomi भी अपने फ़ोन्स के वेरिएंट निकालने वाला है xiaomi अब फ्लैगशिप मोबाइल पर काम कर रहा है यह मोबाइल सेल्फी लवर्स के लिए है क्योंकि इसमें आपको 32mp सेल्फी कैमरा मिल जाता है और इसमें आपको एक दमदार Processor देखने को मिल जाता है आइए जानते है xiaomi 14 Ultra के बारे में 

Xiaomi 14 Ultra Specification

इस मोबाइल में  लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर  मिलता है जो परफॉरमेंस में इसको तगड़ा बनाता है इसमें आपको Ram  12GB/16GB LPDDR5x का ऑप्शन मिल जाता है और इसमें आपको 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाता है इसका AnTuTu स्कोर 20 लाख से ज्यादा आता है इसमें आपको 5300 mAh बैटरी मिल जाती जो इसको एक बेस्ट फ़ोन बनाती है इसमें 90w की wired चार्जिंग मिल जाती है जिससे आप जल्दी फ़ोन चार्ज कर सकते है इसमें Surge P2 chipset मिल जाट अहइ जो इसकी बैटरी हेल्थ को मैनेज करने के लिए लगाया गया है | 

NETWORK GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
LAUNCH Announced 2024, February 22
BODY Dimensions 161.4 x 75.3 x 9.2 mm (6.35 x 2.96 x 0.36 in)
Weight 219.8 / 224.4 / 229.5 g (7.76 oz)
Build Glass front (Shield Glass), glass or eco leather back, titanium (grade 5) or aluminum alloy frame
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Protection IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
DISPLAY Type LTPO AMOLED, 68B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 1000 nits (typ), 3000 nits (peak)
Size 6.73 inches, 108.9 cm2 (~89.6% screen-to-body ratio)
Resolution 1440 x 3200 pixels, 20:9 ratio (~522 ppi density)
PLATFORM OS Android 14, HyperOS
Chipset Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPU Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
GPU Adreno 750
MEMORY Card slot No
Internal 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM
UFS UFS 4.0
MAIN CAMERA Quad 50 MP, f/1.6 or f/4.0, 23mm (wide), 1.0″-type, 1.6µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS
50 MP, f/1.8, 75mm (telephoto), 1/2.51″, 0.7µm, Dual-Pixel PDAF (10cm – ∞), OIS, 3.2x optical zoom
50 MP, f/2.5, 120mm (periscope telephoto), 1/2.51″, 0.7µm, Dual-Pixel PDAF (30cm – ∞), OIS, 5x optical zoom
50 MP, f/1.8, 12mm, 122˚ (ultrawide), 1/2.51″, 0.7µm, Dual-Pixel PDAF
TOF 3D, (depth)
Features Leica lenses, Dual-LED flash, HDR, panorama, 67mm filter ring holder (optional)
Video 8K@24/30fps, 4K@24/30/60/120fps, 1080p@30/60/120/240/480/960/1920fps, gyro-EIS, Dolby Vision HDR 10-bit rec. (4K@60fps, 1080p)
SELFIE CAMERA Single 32 MP, f/2.0, 22mm (wide), 1/3.14″, 0.7µm
Features HDR, panorama
Video 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
SOUND Loudspeaker Yes, with stereo speakers
3.5mm jack No
Audio 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res Wireless audio
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, tri-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, LHDC
Positioning GPS (L1+L5), GLONASS (L1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5)
NFC Yes
Infrared port Yes
Radio No
USB USB Type-C 3.2 Gen 2, DisplayPort, OTG
FEATURES Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass, color spectrum, barometer
Two-way satellite communication
BATTERY Type 5000 mAh, non-removable – International
5300 mAh, non-removable – China only
Charging 90W wired, PD3.0, QC4, 100% in 33 min (advertised)
80W wireless, 100% in 46 min (advertised)
10W reverse wireless

Xiaomi 14 Ultra Display

Xiaomi 14 Ultra में xiaomi ने जबरदस्त डिस्प्ले दी है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको 6.73” 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है जिससे फ़ोन बिलकुल स्मूथ चलता है और इसमें आपको मिलता है 3000nits पीक ब्राइटनेस जिससे आप धुप में भी बिलकुल अच्छे से देख सकते हो bazels इस मोबाइल में न के बराबर मिलते है क्युकी इसके बेज़ेल्स बिलकुल पतले होते है जिससे कारन आपको एक अच्छी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है | 

Xiaomi 14 Ultra Display
image credit by – Trakin Tech

Xiaomi 14 Ultra Camera

इस मोबाइल में आपको बहुत गजब कैमरा देखने को मिल जाता है क्युकी इस मोबाइल में आपको 50MP के 4 बैक कैमरा मिल जाता है  इस मोबाइल में एक 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है 50 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा इस मोबाइल में मिल जाता है आगे की तरफ सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है प्राइमरी कैमरा सेंसर के कारन बहुत साफ फोटो निकालता  है आप इस मोबाइल के प्राइमरी कैमरा से 8K@24fps (HDR),4K@24/30/60fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है 

Xiaomi 14 Ultra Camera
image credit by – Trakin Tech

Read Also : Samsung Galaxy F15 आ चुका है मार्केट में, सिर्फ और सिर्फ ₹11,999

Xiaomi 14 Ultra Connectivity

xiaomi 14 Ultra में  5G का support और Dual 5G  और Dual 4G VoLTE मिलता है Wi – Fi – 7, Bluetooth 5.4  का भी support मिल जाता है और तो इसमें IP68  रेटिंग भी मिल जाती है जिससे आप इसे नहाते वक़्त भी यूज़ कर सकते है | 

Xiaomi 14 Ultra Connectivity
image credit by – Trakin Tech

Xiaomi 14 Ultra Port & Button

इस मोबाइल में नीचे की तरफ एक बड़ी स्पीकर ग्रिल, USB Type C, एक माइक्रोफोन और एक सिम कार्ड ट्रे  जाती है लेफ्ट हैंड साइड में कोछ नहीं दिया गया है ऊपर की तरफ भी कुछ नहीं दिया गया है राइट हैंड साइड में वॉल्यूम UP/Down बटन और पावर On/Off बटन दिया गया है | इस मोबाइल का माइक्रोफोन कैमरा की साइड दिया गया है बाकि सारे ब्रांड माइक्रोफोन नीचे की साइड देते है इस मोबाइल को छोड़ कर |

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

1 comment

Post Comment

You May Have Missed