×

Lava Blaze Curve 5G :- यह मोबाइल मिलेगा सिर्फ और सिर्फ ₹17,999

Lava Blaze Curve 5G :- यह मोबाइल मिलेगा सिर्फ और सिर्फ ₹17,999

Lava ने लॉन्च कर दिया है अपना नया मोबाइल जिसका नाम है Lava Blaze Curve 5G, Lava हर महीने अपना नया मोबाइल लांच करता है वो भी अलग अलग series में, इस मोबाइल में आपको 3D Curved Screen, Dimensity 7050 Processor वो भी ₹17,999 रुपए में मिल जाता है आओ जानते है इस मोबाइल की पूरी डिटेल 

Lava Blaze Curve 5G Specification

Lava अपने Budget मोबाइल के लिए जाना जाता है यह मोबाइल मोबाइल कम पैसों में ज्यादा फीचर्स देता है, जैसे इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 7050 (4nm) का प्रोसेसर मिलता है जिसका AnTuTu स्कोर लगभग 550000 मिलता है जो बहुत बढ़िया है इसमें दो variant मिलते है पहला 8GB RAM के साथ 128GB Storage दूसरा 8GB RAM के साथ 256GB Storage, इस मोबाइल की स्टोरेज UFS 3.1 टाइप मिलती है और RAM LPDDR5 टाइप मिलती है, Blaze Curve 5G में आपको 5000mAH की बैटरी और 33W चार्जर मिलता है 

DISPLAY Type AMOLED, 120Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 800 nits (peak)
Size 6.67 inches 107.4 cm2 (~89.7% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
Protection Dragontrail Star 2
PLATFORM OS Android 13, planned upgrade to Android 14
Chipset CPU Mediatek Dimensity 7050 (6 nm)
GPU Mali-G68 MC4
Memory 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, UFS 3.1
MAIN CAMERA Dual 64 MP, (wide), PDAF
8 MP, (ultrawide)
2 MP, (macro)
Features LED flash, panorama, HDR
Video 4K@30fps 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single 32 MP
Video 1080p@30fps
SOUND
Loudspeaker Yes, with stereo speakers
3.5mm jack No
COMMS
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth
Positioning GPS, GLONASS
NFC
Radio FM radio
USB
Type USB Type-C 2.0, OTG
FEATURES Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERY
Type Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 33W wired
Lava Blaze Curve 5G
image credit by – Trakin Tech

Lava Blaze Curve 5G Display 

Lava Blaze Curved 5G  में आपको 6.5” FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है 800 nits की ब्राइटनेस इस मोबाइल में मिल जाती है, बहार में आप इस मोबाइल को आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हो, इस प्राइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और किसी मोबाइल में नही मिलता है Lava Blaze Curved 5G में बस एक बात ख़राब है की इसमें bazels थोड़े से ज्यादा मिलते है, इस मोबाइल की डिस्प्ले Curve मिलती है जो आपको Premium फील देती है Blaze Series में पहली बार Curved डिस्प्ले मिलती है 

Lava Blaze Curve 5G Camera

इस मोबाइल में तीन कैमरे मिल जाते है, 64MP (Main) + 8MP (Ultra-wide) + 2MP (macro) कैमरा इस मोबाइल में मिल जाते है Primary सेंसर बहुत बढ़िया और क्लियर फोटो निकालकर देता है, लाइट को अच्छे से दिखाता है कैमरा बहुत बढ़िया है इस प्राइस में इस मोबाइल का back कैमरा 4K 30FPS का मिलता है और इस मोबाइल का सेल्फी कैमरा 32MP का मिलता है जो 1080 30fps तक रिकॉर्डिंग करता है इस मोबाइल के कैमरे बहुत सारे फीचर्स मिलते है जैसे नाईट मोड, वीडियो मोड, फेस बॉट्य मोड 

Lava Blaze Curve 5G
image credit by – Trakin Tech

Lava Blaze Curve 5G Connectivity & Sensors 

इस मोबाइल में Dual 4G VoLTE का भी सपोर्ट मिल जाता है Wi-Fi 6 इसमें मिल जाता है Bluetooth 5.3 का भी support मिल जाता है इस मोबाइल में आपको सारे sensors मिल जाते है और इस मोबाइल की खास बात यह है की इस मोबाइल में डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है मतलब टक से लगाओ और खुल गया (Jock)

Lava Blaze Curve 5G Ports & Button

इस मोबाइल में नीचे की तरफ एक बड़ी सिम कार्ड ट्रे, स्पीकर ग्रिल, USB Type C, एक माइक्रोफोन मिल जाता है लेफ्ट हैंड साइड में कुछ भी नहीं दिया गया है ऊपर की तरफ भी AR blaster, Noise canceling microphone और एक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है राइट हैंड साइड में वॉल्यूम UP/Down बटन और पावर On/Off बटन दिया गया है  जो Fingerprint sensor के साथ आता है 

read also – Samsung Galaxy F15 आ चुका है मार्केट में, सिर्फ और सिर्फ ₹11,999

Author

  • Annu Kumari

    I am Annu Kumari, a skilled content writer and proficient website developer. With expertise in HTML and CSS, I bring a unique blend of creativity and technical prowess to my work.

    View all posts

4 comments

comments user
cooking advice

It’s truly a nice and useful piece of info. I’m satisfied that you just shared this helpful information with us.

Please keep us informed like this. Thanks for sharing.

Post Comment

You May Have Missed