Nothing Phone 2a हो गया लांच, आते ही मचा दी तबाही
आख़िरकार Nothing ने अपना स्मार्टफोन Nothing Phone 2a लॉन्च कर ही दिया यह फ़ोन अपने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और धमाकेदार फीचर के लिए काफी चर्चे में रहा है, यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर, 5000mAH की बैटरी, 45W चार्जर के साथ यह मोबाइल आ जाता है जो अपने आप में बहुत बढ़िया है इसके लॉन्च होने से पहले से ही लोग इसके लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे थे आज हम जानेंगे इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन और कीमत
Table of Contents
Nothing Phone 2a Specification
नथिंग फोन (2a) अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन और 6.7 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है और तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज भी मिल जाते है ये फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग का आसानी से सामना करता है इसमें आपको 50MP के डुअल रियर कैमरा और 32MP के फ्रंट कैमरा मिलता है ये फ़ोन 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Device Specifications
Category | Details |
---|---|
Body |
Dimensions: 161.7 x 76.3 x 8.6 mm (6.37 x 3.00 x 0.34 in) Weight: 190 g (6.70 oz) SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) Additional Features: IP54 – splash, water and dust resistant, 3 LED lights on the back (notifications, camera fill light) |
Display |
Type: AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 700 nits (typ), 1100 nits (HBM), 1300 nits (peak) Size: 6.7 inches, 108.0 cm2 (~87.6% screen-to-body ratio) Resolution: 1080 x 2412 pixels, 20:9 ratio (~394 ppi density) Protection: Corning Gorilla Glass 5, Always On Display |
Platform |
OS: Android 14, Nothing OS 2.5 Chipset: Mediatek Dimensity 7200 Pro (4 nm) CPU: Octa-core (2×2.8 GHz Cortex-A715 & 6x 2.0 Cortex-A510) GPU: Mali-G610 MC4 |
Memory |
Card Slot: No Internal: 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM |
Main Camera |
Dual: 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS 50 MP, f/2.2, 114˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm Features: LED flash, panorama, HDR Video: 4K@30fps, 1080p@60/120fps, gyro-EIS |
Selfie Camera |
Single: 32 MP, f/2.2, (wide), 1/2.74″ Features: HDR Video: 1080p@60fps |
Sound |
Loudspeaker: Yes, with stereo speakers 3.5mm Jack: No |
Comms |
WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct Bluetooth: 5.3, A2DP, LE Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS NFC: Yes, 360˚ USB: USB Type-C 2.0, OTG |
Features | Sensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery |
Type: 5000 mAh, non-removable Charging: 45W wired, 50% in 23 min, 100% in 1 hour (advertised) |
Nothing Phone 2a Display
इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसके कारण यह फ़ोन बहुत स्मूथ चलता है इस फ़ोन में आपको 1300 nits peak डिस्प्ले मिल जाता है जिसके कारन आप घर के बहार भी अच्छे से स्क्रीन देख और चला पाओगे जिसके कारन आपकी आँखो पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा
Nothing Phone 2a Camera
Nothing Phone 2a में आपको बहुत बढ़िया कैमरा मिलता है इस फ़ोन में आपको पीछे 50MP के 2 कैमरे मिल जाते है इस कैमरा से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो इससे आपकी फोटो बहुत अच्छी आती है इस फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जिससे आप अपनी अच्छी सेल्फी ले सकते है
Nothing Phone 2a Design
नथिंग फोन (2a) अपने सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है, जो आपको फोन के अंदरूनी हिस्सों की झलक देता है। यह फोन हल्का और पतला है, जो देखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है। इसमें आपको बहुत सारे लाइट्स पैटर्न भी मिल जाता है इसमें काफी बढ़िया डिज़ाइन मिल जाता है जो आपको Iphone वाला फील देता है अगर आप शो के लिए मोबाइल ले रहे हो तो इस से अच्छा सायद कोई नहीं है
read also – Lava Blaze Curve 5G :- यह मोबाइल मिलेगा सिर्फ और सिर्फ ₹17,999
Post Comment